प्रभात उजाला नेटवर्क....
कार्यकारी सम्पादक - अमित शुक्ला - 8355053777 , 9956212618
प्रयागराज। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) प्रयागराज एवं राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से यात्रियों से चोरी किए गए 86 अदद मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹75,00,000/- (पचहत्तर लाख रुपये) है, तथा नगद ₹1900/- बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मीणा (आरपीएफ) एवं निरीक्षक जीआरपी अकलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशन क्षेत्रों एवं ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करते थे तथा चोरित मोबाइल फोन को अन्य स्थानों पर बेच देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त :
आकाश महतो, पुत्र जनार्दन महतो, निवासी ग्राम बाऊपुर, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज (झारखंड), उम्र लगभग 22 वर्ष। भोला कुमार राय, पुत्र निताय राय, निवासी ग्राम पीराचक, थाना तीनपहाड़, जिला साहेबगंज (झारखंड), उम्र लगभग 20 वर्ष।
बरामद मोबाइल फोन :
एप्पल कंपनी – 19 अदद सैमसंग फोल्ड – 02 अदद विभिन्न कंपनियों के – 65 अदद कुल मोबाइल : 86 अदद गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रयागराज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सतत सजग है।
