BREAKING

Jaunpur News : हिन्दू समाज का एकजुट होना जरूरी - पण्डित उमाशंकर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हिन्दू समाज के द्वारा आयोजित हुआ हिन्दू सम्मेलन

प्रभात उजाला नेटवर्क......

कार्यकारी सम्पादक : अमित शुक्ला : 8355053777 , 9956212618

मुंगराबादशाहपुर ,जौनपुर । आज समूचे देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में सनातन के विरोध की जैसे लहर सी चल पड़ी है इस सनातन विरोधी लहर को समाप्त करने के लिए हिन्दू समाज का एकजुट होना जरूरी है उक्त बातें भारतीय सेना के अवकाश प्राप्त धर्मगुरु पण्डित उमा शंकर जी शास्त्री ने नगर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हिन्दू समाज के द्वारा आयोजित हिन्दू सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब-जब सनातन का विरोध हुआ है तब-तब हिन्दू समाज एकजुट होकर इसका जबाब दिया है । हजारों वर्षों से आतातायियों ने हिन्दू समाज पर शासन करके हमारी सभ्यता और संस्कृति तथा हमारे इतिहास को नष्ट करने का कुचक्र रचा लेकिन हर बार उन्हें मुँह की खानी पड़ी । अब वह समय आ गया है कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज एकजुट होकर सनातन धर्म की रक्षा करें और समूचे विश्व मे सनातन की धर्म ध्वजा फहराएं ।

Jaunpur News : हिन्दू समाज का एकजुट होना जरूरी - पण्डित उमाशंकर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हिन्दू समाज के द्वारा आयोजित हुआ हिन्दू सम्मेलन

Jaunpur News : हिन्दू समाज का एकजुट होना जरूरी - पण्डित उमाशंकर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हिन्दू समाज के द्वारा आयोजित हुआ हिन्दू सम्मेलन


 कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारेलाल मोदनवाल तथा संचालन विहिप नेता विशम्भर दुबे ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्रीमती पुष्पा शुक्ला अध्यक्ष भूमि विकास बैंक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नन्द राज जी ,  राजेन्द्र प्रसाद पूर्व सभासद , श्रीमती रंजना दूबे सभासद बैंक रोड ने अपने विचार व्यक्त किया । अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्यारे लाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा भारत माता की आरती के साथ किया ।

Previous Post Next Post
DEEPAK SHUKLA

Deepak Shukla

Founder - Prabhat Ujala

Phone No : 9956212618, 8355053777, 94550537777

Amit Shukla

Amit Shukla

Co - Founder - Prabhat Ujala

Phone No : 9956212618, 8355053777, 94550537777